इम्फाल/नई दिल्ली। हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने रविवार को राजधानी इंफाल में राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा था।
21 महीने से जारी है हिंसा
बता दें कि मणिपुर में पिछले 21 महीने से हिंसा जारी है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर हिंसा के चलते अपना पद छोड़ने का काफी दबाव था। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां बीरेन सिंह से लगातार इस्तीफा मांग रही थीं।
गृह मंत्री शाह से मिले थे
एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने से पहले रविवार की सुबह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शाह से मुलाकात के बाद वह इंफाल पहुंचे और फिर उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री को लेकर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।