नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति की आज नवनिर्वाचित द्रौपदी मुर्मू शपथ लेंगी. आज सुबह करीब 10.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. द्रोपदी मुर्मू को चीफ जस्टिस एन.वी. रमण राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, मंत्रिपरिषद के सदस्य, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे. हालांकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि बिहार सीएमओ (Bihar CMO) के मुताबिक आज सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली जाने की अब तक कोई जानकारी नहीं है. सीएम नीतीश आज पटना में एक अणे मार्ग सीएम आवास में सामान्य बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के विदाई समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.
गौरतलब है कि संसद के सेंट्रल हॉल में समारोह के समापन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ‘राष्ट्रपति भवन’ के लिए रवाना होंगी जहां उन्हें एक ‘इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा. जिसके साथ ही निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा. दरअसल, गुरुवार को विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर मुर्मू ने इतिहास रच दिया.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…