नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, नया राष्ट्रपति चुनने के लिए 5 नवंबर से वोट डालेंगे. इस बार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. वहीं कमला हैरिस के साथ उप-राष्ट्रपति के लिए मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ मैदान में उतरे हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेडी वेंस वाइस प्रेसिडेंट की कुर्सी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. तो आइए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर एक नजर डालते हैं.
5 नवंबर
अमेरिकी मतदाता राष्ट्रपति चुनने के लिए 5 नवंबर से अपना वोट डालेंगे जो करीब 20 दिन तक चलेगी.
25 नवंबर
आपको बता दें कि 17 राज्यों के लिए डाक के जरिए मतपत्र स्वीकार करने का आखिरी दिन 25 नवंबर है.
17 दिसंबर
इलेक्टर्स अपने-अपने राज्यों और वाशिंगटन डी.सी. में मिलेंगे ताकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन कर सकें.
25 दिसंबर
इलेक्टोरल वोट्स को 25 दिसंबर तक सीनेट के अध्यक्ष और आर्किविस्ट को प्राप्त हो जाना चाहिए.
6 जनवरी 2025
कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करते हैं और नतीजों की घोषणा करते हैं.
5 नंवबर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो रहा है और उसी दिन से वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी, लेकिन अंतिम नतीजे आने में देरी हो सकती हैं. फाइनल रिजल्ट का पता तब तक नहीं चल पाएगा जब तक कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस या रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अधिकांश राज्यों में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते. अगर जीत में बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलता है तो पुनर्गणना के साथ विवादित परिणामों को सुलझाने में समय सकते हैं.
20 जनवरी 2025
20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह है.
मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…