राष्ट्रपति चुनाव : ‘सरकार के कब्ज़े में न हो, ऐसा व्यक्ति बने राष्ट्रपति’- विपक्ष प्रत्याशी यशवंत सिन्हा

नई दिल्ली, राष्ट्रपति पद पर जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. यह एक साफ़ लड़ाई है जिसमें कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बहरहाल, सभी पक्षों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी बीच विपक्ष के संयुक्त राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव […]

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव : ‘सरकार के कब्ज़े में न हो, ऐसा व्यक्ति बने राष्ट्रपति’- विपक्ष प्रत्याशी यशवंत सिन्हा

Riya Kumari

  • June 27, 2022 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रपति पद पर जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. यह एक साफ़ लड़ाई है जिसमें कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बहरहाल, सभी पक्षों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी बीच विपक्ष के संयुक्त राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

क्या बोले विपक्ष प्रत्याशी सिन्हा?

सोमवार को अपने नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा- राष्ट्रपति भवन कोई ऐसा ही व्यक्ति जाना चाहिए जो जिम्मेदारी निभा सके. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई ऐसा व्यक्ति राष्ट्रपति भवन जाता है, जो सरकार के क़ब्ज़े में है, तो उसकी हिम्मत ही नहीं होगी कि वो कोई सलाह भी दे. फिर इस पद का कोई वजूद नहीं बचेगा. बता दें, पहली बार तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर देश की क़रीब 17 विपक्षी पार्टियों ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष का उम्मीदवार बनने पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि वे उन सभी विपक्षी पार्टियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने साथ आकर उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुना.

यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है। ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। जिसमें एक तरफ नफरत है और एक तरफ भाईचारा और देश की भावना है।

यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। सत्ता-पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इसी बीच एनडीए की द्रौपदी मुर्मू के बाद आज विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement