नई दिल्ली। देश में सबसे बड़े पद राष्ट्रपति के लिए आगामी चुनाव में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आगामी कुछ दिनों में होने वाले नए राष्ट्रपति के चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें है. ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, विपक्ष की ओर से उम्मीदवारी के लिए यशवंत सिन्हा का नाम तय माना जा रहा है.
खबरों के मुताबिक, दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष की आज दोपहर 2.30 बजे बैठक होगी. जिसमें यशवंत सिन्हा भी शामिल होंगे. वहीं, इस बैठक में शामिल होने से पहले यशवंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जो सम्मान और प्रतिष्ठी दी उसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रिया करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि, अब वो वक्त आ गया है जब पार्टी से हटकर एक बड़े उद्देश्य के लिए काम करना है.
बता दें, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से आज बैठक बुलाई गई है. आज शाम बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक का नाम ‘मंथन’ दिया गया है. सूचना के अनुसार पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए विपक्ष के कई बड़े नेताओं से बातचीत की है.
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होनी है, इन चुनावों के लिए जहां विपक्ष ओर से एक मजबूत उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए फारूख अब्दुल्ला का नाम पेश किया जा रहा था, लेकिन अब्दुल्ला ने खुद ही राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…