नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी किस उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी इस बात का ऐलान हो चुका है. पार्टी ने शनिवार को घोषणा कर दी है. आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा, आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी. उन्होंने आगे कहा, “हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं लेकिन हम यशवंत सिन्हा के लिए अपना वोट देंगे.” बता दें, भारत के राष्ट्रपति चुनाव में इसी महीने 18 जुलाई को मतदान होना है जिसके परिणाम भी 21 जुलाई को आ जाएंगे. इन चुनावों में विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार चुना है वहीं सत्ताधारी एनडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है.
बात करें द्रौपदी मुर्मू की तो वह झारखंड की पहली महिला और आदिवासी राज्यपाल थीं. इतना ही नहीं वह झारखंड में सबसे लंबे वक़्त (छह साल से कुछ अधिक वक़्त) तक राज्यपाल के पद पर बने रहने वाली महिला हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पूर्व अधिकारी रहे हैं. यशवंत सिन्हा झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों में उन्हें नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लगातार मुखर देख गया है. इस कारण उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ा.
दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसदों ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला, लेकिन उन्होंने अनुरोध किया ऐसे में उनके सुझाव को देखते हुए हम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने वाले हैं.
उद्धव ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. सोमवार को उद्धव ठाकरे वाले शिवसेना गुट की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के 19 में से सिर्फ 11 सांसद पहुंचे थे. इनमें से ज्यादातर सांसदों ने उद्धव से अपील की थी कि वे राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का ही समर्थन करें. वहीं संजय राउत का कहना था कि शिवसेना को यशवंत सिन्हा का सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन उद्धव ठाकरे ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का फैसला लिया.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…