नई दिल्ली। एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और अन्य के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन किया है. दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस ने मंगलवार 19 जुलाई को आरोप लगाया कि 18 जुलाई के दिन राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के दौरान बीजेपी ने कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.
बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 17 और 18 जुलाई को मतदाताओं को रिश्वत और अन्य प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट करने की कोशिश कर रहे थे. कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि मतदान करने वाले विधायकों को एक फाइव स्टार होटल में लग्जरी आवास उपलब्ध कराया गया था.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप सतीश रेड्डी, मंत्रियों और अन्य के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में शिकायतें दर्ज की गई हैं.
दरअसल, कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) ने शिकायत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में विधायकों को मतदान के लिए प्रशिक्षण देने के बहाने फाइव स्टार होटल में रुकवाया गया. जहां विधायकों को आलीशान कमरे, भोजन, शराब और मनोरंजन की दूसरी चीजें मुहैया कराई गई और एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu) के पक्ष में वोट करने के लिए अनुचित प्रभाव डाला. जिसे कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) का उल्लंघन बताया है.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…