लखनऊ। देश में अगले महीने में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। राष्ट्रपति पद के लिए सत्ताधारी पार्टी एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों तरफ से चुनाव की तैयारियां चल रही है. बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए आज यानी शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में स्पष्ट कर दिया कि चुनाव में बीएसपी एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू या विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा में से किस प्रत्याशी को समर्थन देंगी।
बता दें कि बहुजन समाज वादी पार्टी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि, “हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण निर्णय बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है. बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए यह फैसला लिया है.
दरअसल, मायावती ने कहा कि , “बसपा गरीब और दलित की पार्टी है. बीजेपी ने राष्ट्रपति के चुनाव में बातचीत का केवल दिखावा किया. जबकि शरद पवार और ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक में बीएसपी को नहीं बुलाया गया जो राष्ट्रपति चुनाव को लेकर था. लेकिन हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है. हमलोग मानवतावादी सोच के हैं.
पूर्व सीएम मयावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अंबेडकर की सोच को लागू नहीं होने देना चाहते है. यूपी में 4 बार के बीएसपी के शासनकाल में यूपी में विकास हुआ है. लेकिन जातिवादी सोच के लोग बीएसपी को नीचा दिखाते हैं. जबकि केन्द्र की पार्टी बीएसपी को हमेशा तोडती है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…