Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीच में ही रोकना पड़ा संबोधन, आयोजक बांटने लगे थे खाने के पैकेट

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीच में ही रोकना पड़ा संबोधन, आयोजक बांटने लगे थे खाने के पैकेट

खाने के पैकेट बांटे जाने से हो रही हलचल की तरफ इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस के आयोजकों का ध्यान दिलाने के लिए राष्ट्रपति को अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ा. राष्ट्रपति ने थोड़ा तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि आर्थिक जगत में जो कुछ हो रहा है...वही तस्वीर मैं इस सम्मेलन में भी देख रहा हूं.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • December 27, 2017 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अमरावती. इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नाराज होकर उस वक्त अपना भाषण रोकना पड़ा जब आयोजकों ने कार्यक्रम के बीच में ही खाने के पैकेट बांटने शुरू कर दिए. खाने के पैकेट बांटे जाने के कारण लोग उनके संबोधन के बजाय खाने की ओर जाने लगे थे. आयोजकों को इस भूल की तरफ ध्यान दिलाने के लिए राष्ट्रपति ने कुछ देर अपना संबोधन बंद कर उनसे कहा कि वे उनका संबोधन पूरा होने तक पैकेट बांटना बंद करें.

राष्ट्रपति कोविंद की नाराजगी उनके शब्दों में भी दिखाई पड़ी. उन्होंने कहा, ”आर्थिक जगत में जो कुछ हो रहा है…वही तस्वीर मैं इस सम्मेलन में भी देख रहा हूं. मुझे लगता है कि खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. निश्चित तौर पर यह जरूरी है, लेकिन इसने तो व्यवस्था को ही गड़बड़ कर दिया है.” खाने के पैकेटों का वितरण रोकने के लिए पुलिस एवं अधिकारियों की ओर से दखल दिए जाने के बीच राष्ट्रपति ने कहा, ”लिहाजा, मैं आयोजकों से अनुरोध करता हूं, क्या वे कुछ देर के लिए खाने के पैकेटों का वितरण रोकेंगे.” इसके बाद राष्ट्रपति ने अपना संबोधन पूरा किया. 

आईईए के शताब्दी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने देखा कि वहां मौजूद लोगों के बीच खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. यह देखकर कोविंद ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया और दर्शकों की तरफ देखा. दर्शकों में शोर हो रहा था, जब उन्होंने देखा कि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों के बीच खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. कुछ छात्र खाने के पैकेट पाने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए थे. इसपर राष्ट्रपति कुछ नाराज दिखाई दिए और आयोजकों से खाने के पैकेट बांटना बंद करने के लिए कहा.

संविधान दिवसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया संविधान निर्माताओं को याद

 

 

Tags

Advertisement