नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए पांच राज्यपाल की नियुक्ति की है. सरकार के नए फैसले के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के राज्यपालों को नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन के विज्ञप्ति की अनुसार हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को राजस्थान का राज्यपाल बना दिया गया है. यानी की अब से राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा होंगे. वहीं उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशयारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.
बीजेपी नेता बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु के बीजेपी नेता डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी.
बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान 80 के दशक में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. 1984 में राजीव सरकार में आरिफ मोहम्मद खान केंद्रीय मंत्री थे. 1984 में शाहबानो केस में जब राजीव गांधी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद द्वारा कानून बनाकर पलट दिया था तो उन्होंने सरकार के इस फैसले के विरोध में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबे समय तक सक्रिय राजनीति से दूर थे. जिसके बाद उन्हें केरल का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया.
राज्य पहले कौन थे अब कौन हैं
राजस्थान कल्याण सिंह कलराज मिश्र
हिमाचल प्रदेश कलराज मिश्रा बंडारू दत्तात्रेय
महाराष्ट्र सी. विद्यासागर राव भगत सिंह कोश्यारी
केरल पी. सदाशिवम आरिफ मोहम्मद खान
तेलंगाना ई.एस.एल नरसिम्हन तमिलिसाई सुंदरराजन
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…