नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की ओर से भारतीय सेना में पराक्रम की वीरगाथा लिखने वाले 390 जांबाजों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय सेना के इन वीरों को सम्मानित किया जाएगा. इस बार भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा. यह शांति के समय दिया जाने वाला सबसे बड़ा सैन्य सम्मान होता है. यह सम्मान सैनिकों और असैनिकों को असाधारण वीरता, शूरता या बलिदान के लिए दिया जाता है. मेजर विजयंत बिष्ट (चौथी बटालियन, जम्मू-कश्मीर) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
बताते चलें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस बार एक अशोक चक्र, एक कीर्ति चक्र, 14 शौर्य चक्र, 28 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, दो बार अति विशिष्ट सेवा मेडल, 49 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 10 युद्ध सेवा मेडल, दो बार सेना मेडल (वीरता), 86 सेना मेडल (वीरता), एक नाव सेना मेडल (वीरता), तीन वायु सेना मेडल (वीरता), दो बार सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 38 सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 13 नाव सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 14 वायु सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), एक बार विशिष्ट सेवा मेडल और 121 विशिष्ट सेवा मेडल वितरित किए जाएंगे.
गैलेंट्री अवॉर्ड की फेहरिस्त में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र के साथ-साथ जिन 14 जांबाजों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा, उनके नाम हैं- मेजर अखिल राज आरवी (आर्मी), कैप्टन रोहित शुक्ला (आर्मी), कैप्टन अभिनव शुक्ला (आर्मी), कैप्टन प्रदीप शौर्य आर्य (आर्मी), हवलदार मुबारक अली (आर्मी), हवलदार रबिंद्र थापा (आर्मी), नायक नरेंद्र सिंह (स्पेशल फोर्स, आर्मी), लांसनायक बधेर हुसैन (आर्मी), पैराट्रूपर मंचू (आर्मी), कॉरपोरल निलेश कुमार नायन, मरणोपरांत (भारतीय वायु सेना), सार्जेंट खैरनार मिलिंद किशोर, मरणोपरांत (गरूड़, भारतीय वायु सेना), कॉरपोरल देवेंद्र मेहता (भारतीय वायु सेना), असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ (सीआरपीएफ), सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद रियाज आलम अंसारी (सीआरपीएफ).
बताते चलें कि गुरुवार शाम पद्म श्री सम्मान पाने वाले कुल 85 लोगों के नामों का भी ऐलान किया गया. इसमें से तीन लोगों को पद्म विभूषण, नौ लोगों को पद्म भूषण और 73 लोगों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है. गौरतलब है कि पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. इस बार पुरस्कारों के लिए 15,700 लोगों ने आवेदन किया था और इस बार सरकार का जोर गुमनाम नायकों को पुरस्कृत करने पर है.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…