Inkhabar logo
Google News
राष्ट्रपति मुर्मू ने धनखड़ पर विपक्षी सांसदों की हरकत पर जताई निराशा, कही ये बात

राष्ट्रपति मुर्मू ने धनखड़ पर विपक्षी सांसदों की हरकत पर जताई निराशा, कही ये बात

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को संसद भवन के गेट पर विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने विपक्षी सांसदों से अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों का पालन करने की अपील की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, ‘जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं.’

TMC सांसद ने की धनखड़ की नकल

बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच निलंबित हुए सांसदों ने मंगलवार को संसद के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर आज सुबह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते हुए दिखे. बता दें कि विपक्षी दलों के सांसद आज सुबह संसद के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.

धनखड़ बोले- भगवान सद्बुद्धि दें

वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में नाराजगी जताई है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी है. टीवी चैनल के सामने सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.

यह भी पढ़ें-

विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है… 141 सांसदों के निलंबन पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Tags

Breaking Newshindi newsindia newsinkhabarJagdeep Dhankharkalyan banerjeekalyan banerjee mimicryparliament winter sessionpresident murmu
विज्ञापन