नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को संसद भवन के गेट पर विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने विपक्षी सांसदों से अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों का पालन करने की अपील की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, ‘जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं.’
बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच निलंबित हुए सांसदों ने मंगलवार को संसद के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर आज सुबह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते हुए दिखे. बता दें कि विपक्षी दलों के सांसद आज सुबह संसद के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में नाराजगी जताई है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी है. टीवी चैनल के सामने सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.
यह भी पढ़ें-
विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है… 141 सांसदों के निलंबन पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…