नई दिल्ली। आज संसद भवन में निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। ये समारोह शाम 5 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा। जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ ही संसद के दोनों ही सदनों के सभी सांसद इस विदाई समारोह में हिस्सा लेंगे।
विदाई समारोह के दौरान लोक सभा स्पीकर ओम बिरला राष्ट्रपति कोविंद के लिए विदाई भाषण देंगे और साथ में संसद सदस्यों की ओर से राष्ट्रपति को एक प्रशस्ति पत्र भी सौपेंगे। राष्ट्रपति कोविंद को एक ‘स्मृति चिन्ह’ और संसद सदस्यों की ओर से हस्ताक्षरित एक ‘हस्ताक्षर पुस्तिका’ भी भेंट की जाएगी। बता दें कि सांसदों के हस्ताक्षर के लिए ‘हस्ताक्षर पुस्तिका’ 18 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में रखी गई थी।
देश के निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार रात विदाई भोज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। दिल्ली के होटल अशोका में विदाई भोज का आयोजन किया गया।
विदाई भोज के इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ये रही कि इसमें देश भर के कई आदिवासी नेताओं ने शिरकत की। इसके साथ ही विदाई भोज में कई पद्म पुरस्कार विजेताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने सबसे मुलाकात की।
24 जुलाई यानि कल भारत के शीर्ष संवैधानिक पद पर एक सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपना पद छोड़ देंगे। इसके बाद नए राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण होगा। वो 25 जुलाई को सुबह 10.15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी।
बता दें कि 25 जुलाई, 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में राम नाथ कोविंद ने शपथ ली थी। वे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार थे। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की उम्मीदवार और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को हराया था। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल और संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा के सदस्य थे।
गौरतलब है कि निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल के दौरान 28 देशों की राजकीय यात्राएं की। कई देशों ने उन्हें सर्वोच्च स्टेट सम्मान भी दिया। भारत के राष्ट्रपति के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद वे 12, जनपथ रोड पर आवंटित हुए आवास में चले जाएंगे।
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…