नई दिल्ली, आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इनमें से एक उम्मीदवार का पर्चा उचित दस्तावेज़ न होने के चलते खारिज कर दिया दया. नामांकन करने वालों में लालू प्रसाद यादव नामक शख्स भी शामिल है.18 जूलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की गई, इसी के साथ देश में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार 29 जून तक अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसदीय सूत्रों ने कहा कि बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव नाम का एक व्यक्ति भी नामांकन दाखिल करने वालों में शामिल है. वहीं, एक उम्मीदवार का नामांकन इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि उस व्यक्ति ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम दिखाने वाले पेपर की प्रमाणित प्रति संलग्न नहीं की थी, जिससे यह साबित होता है कि उम्मीदवार एक मतदाता के रूप में पंजीकृत है, इसलिए उसका नामांकन खारिज कर दिया गे.
बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से थे, बता दें कि देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है, जिसमें 4,809 वोट डाले जाएंगे. और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी, 29 जून तक नामांकन करने की तारीख रहेगी. 30 जून तक इनकी स्क्रूटनी होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
बता दें, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र बुधवार को ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी, इस बैठक में 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…