नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाएंगी. मुर्मू आठ घंटे से ज्यादा समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 9 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान था.
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, अब तक 41 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पवित्र स्नान करने आ रही हैं. राष्ट्रपति अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति सुबह संगम नोज पहुंचेंगे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. देश के प्रथम नागरिक के लिए संगम में डुबकी लगाना ऐतिहासिक क्षण होगा. इससे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान किया था.
दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया. रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है और शनिवार को AQI 152 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से 38 के आंकड़ों से पता चला कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख प्रदूषक था। आईएमडी ने मंगलवार (10 फरवरी) को ऐसी ही धूप के साथ हल्के से गर्म मौसम की आशंका जताई है.
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए वह देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्शन और पीएमओ यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा संबंधी तनाव दूर करने, बेहतर पढ़ाई के तरीके और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर बात करेंगे.
आगामी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आगामी भारत-पाकिस्तान मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप बनाई जा रही है. जिस टीम का पिच के साथ बेहतर तालमेल होगा उसे बेहतर नतीजे मिलेंगे. भारत का पलड़ा भारी है, वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा इसलिए उसे पिच और परिस्थितियों का अंदाजा होगा। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान टीम से बेहतर है और नतीजा भारत के पक्ष में होगा.
माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज महाजाम में फंस गया है. शहर में हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं. देश के कोने-कोने से लोग त्रिवेणी स्नान के लिए महाकुंभ में आए हैं. भारी भीड़ के कारण स्थिति खराब हो गई है. भीड़ के कारण मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गयीं. उनके रूट प्लान के दावे खोखले साबित हुए हैं. संगम स्थल को छोड़ दें तो लोगों को अब प्रयागराज तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, हर घंटे करीब 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शहर के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
Also read…