Advertisement

Nysa Devgan ने जैसलमेर में झील के किनारे मनाया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग किया एन्जॉय

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे अधिक पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. न्यासा ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में कदम नही रखा है लेकिन वे हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिलहाल काजोल की लाडली न्यासा अपने प्री बर्थडे मानाने के […]

Advertisement
Nysa Devgan ने जैसलमेर में झील के किनारे मनाया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग किया एन्जॉय
  • April 8, 2023 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे अधिक पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. न्यासा ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में कदम नही रखा है लेकिन वे हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिलहाल काजोल की लाडली न्यासा अपने प्री बर्थडे मानाने के लिए खास दोस्त ओरहान और कई नजदीकी फ्रेंड्स संग जैसलमेर में हैं. दरअसल कल रात स्टार किड न्यासा ने अपना प्री बर्थडे केक भी कट किया. जैसलमेर में इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें ओरहान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की हैं.

चांदनी रात में झील के किनारे न्यासा देवगन ने किया डिनर

दरअसल न्यासा के नजदीकी दोस्तों में से एक खास दोस्त ओरहान उर्फ ​​ऑरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में से एक में न्यासा देवगन और उनके नजदीकी दोस्त जैसलमेर केसूर्यगढ़ किले में बैकग्राउंड में फूल मून की रात में पोज देते दिख रहे हैं. इन तस्वीरो में सभी दोस्तों ने अपने हाथों में लालटेन भी ली हुई है. इस बीच न्यासा ने डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट पहने कई पोज दिए. साथ ही एक दूसरी तस्वीर में स्टार कीड ने अपने फ्रेंड्स के साथ एक टेंट के नीचे बैठकर डिनर करती दिख रही हैं. न्यासा देवगन ने चांदनी रात में झील के किनारे मजेदार डिनर का मजा लिया.

Nysa Devgn Is Enjoying Vacation In Jaisalmer With Orhan Awatramani See Pics | Nysa Devgn Latest Photos: दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकलीं काजोल की बेटी न्यासा, किसे बाहों में पकड़े हुईं

मिडनाइट फ्रेंड्स के साथ न्यासा ने मनाया प्री बर्थडे

बता दें, इस सेलिब्रेशन बीच कुछ लोक सिंगर भी अपना हुनर दिखाते नजर आए. न्यासा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ओरहान ने कैप्शन दिया ‘मिडनाइट सन’. साथ ही ओरहान ने एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की है जिसमें सभी दोस्तों ने न्यासा देवगन के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गया हैं. वहीं इन तस्वीरो में काफी खुश लग रही है न्यासा और वह एक चॉकलेट केक के सामने बैठी हुई हैं.

Nysa Celebrates Advance Birthday: न्यासा ने खास दोस्त संग जैसलमेर में मनाया प्री बर्थडे, फोटोज में एंजॉय करती दिखीं | Ajay Devgn Kajol daughter Nysa Devgan early birthday celebrations ...

न्यासा ने फ्रेंड्स के साथ डेजर्ट सफारी भी एंजॉय की

इससे पहले दिन न्यासा के खास दोस्त अरहान ने अपनी डेजर्ट सफारी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. इस बीच न्यासा के साथ-साथ सभी दोस्त ऊंट की सवारी एंजॉय करते नजर आए. तस्वीरों को शेयर कर ओरी ने कैप्शन में लिखा कि सावधान रहें कि आप किसके संग यादें बनाते हैं. वे चीजें जिंदगी भर चल सकती हैं.”

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement