September 19, 2024
  • होम
  • कोलकाता रेप केस से डरीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- बहुत हो चुका, अब और नहीं

कोलकाता रेप केस से डरीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- बहुत हो चुका, अब और नहीं

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 28, 2024, 4:24 pm IST

नई दिल्ली: कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना को लेकर बहुत डरी हुई हूं. अब बहुत हो चुका, ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. लेकिन दुखद बात यह है कि हमारे समाज को ऐसी घटनाओं को भूल जाने की आदत है. बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस पर 20 दिन बाद राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला बयान आया है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने क्या कहा?

बता दें कि मंगलवार- 27 अगस्त को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज अपनी बहन-बेटियों पर इस तरह के अत्याचार करने की इजाजत नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि जब कोलकाता में स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और आम लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे, उस वक्त अपराधी दूसरी जगहों पर अपना शिकार खोज रहे थे. हमारे समाज को इस विषय पर बहुत ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ आत्म-विश्लेषण करने की जरूरत है.

खुद से करना होगा सवाल

राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा कि लोगों को अब खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने की जरूरत है. घृणित मानसिकता वाले लोग अक्सर महिलाओं को खुद से कम समझते हैं. वे महिलाओं को कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग महिलाओं को उपभोग की वस्तु की तरह से देखते हैं और यही महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की असली वजह है. ऐसे लोगों के दिमाग में महिलाओं को लेकर गंदी सोच बहुत गहरी हो चुकी है. ऐसे में एक राष्ट्र और समाज का काम होता है कि वो इस सोच के खिलाफ खड़े हो.

यह भी पढ़ें-

बहुत चीख रही थी तो गला घोंट दिया, कोलकाता रेप केस के आरोपी ने बेशर्मी से कबूला जुर्म

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन