President Address on Republic Day Eve: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गर्ल पावर और डिजिटल क्रांति की सराहना की

President Address on Republic Day Eve: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर सभी का बराबर का हक है, चाहे हम किसी भी समूह और समुदाय के हों. साथ ही उन्होंने गर्व पावर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बेटियां, शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल-कूद के अलावा, हमारी तीनों सेनाओं और रक्षा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी विशेष पहचान बना रही हैं.

Advertisement
President Address on Republic Day Eve: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गर्ल पावर और डिजिटल क्रांति की सराहना की

Aanchal Pandey

  • January 25, 2019 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा- 70वें गणतंत्रदिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! कोविंद ने कहा कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस लोगों के लिए आजादी, समानता और भाईचारे को सेलिब्रेट करने का अवसर होता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस हमारे लिए खास है क्योंकि आगामी 2 अक्टूबर को हमलोग महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. यह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उनके आदर्शों को समझने का सुअवसर है. राष्ट्रपति कोविंद ने गांधी जी के आदर्शों पर जोर देते हुए कहा कि गांधीजी ने भारत ही नहीं, बल्कि एशिया, अफ्रीका और दुनिया के कई गुलाम देशों को साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने की ताकत दी. उन्होंने कहा कि बापू आज भी हमारे गणतंत्र के लिए नैतिकता के प्रकाश पूंज हैं.

  1. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारा देश इस समय महत्वपूर्ण मुकाम पर है. हमारे आज के फैसले सुखद भविष्य की आधारशिला रखेंगे और भारत का स्वरूप निर्धारित करेंगे.
  2. कोविंद ने कहा कि देश की बहुलता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही लोकतंत्र और विकास का ढांचा पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. उन्होंने गर्ल पावर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बेटियां, शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल-कूद के अलावा, हमारी तीनों सेनाओं और रक्षा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी विशेष पहचान बना रही हैं.
  3. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में मोबाइल फोन और इंटरनेट की सुविधा है और डिजिटल कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आया है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के संसाधनों पर सभी का बराबर का हक है, चाहे हम किसी भी समूह और समुदाय के हों.
  4. कोविंद ने कहा कि टेक्नॉलजी बेहतर होने और इसे अपनाने से हमारे किसान भी ज्यादा समर्थवान और सशक्त बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें हमारे युवा उद्यमियों और हमारी इकॉमनी पर टिकी हैं.
  5. देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लोगों को रसोई गैस आसानी से मिल रही है. फोन कनेक्शन लेना, पासपोर्ट बनवाना और बैंक में खाता खुलवाना भी आसान हो गया है.
  6. राष्ट्रपति ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह याद रखना है कि वर्तमान समय हमारे भविष्य की रूपरेखा को निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाने वाला है.

Jeevan Raksha Padak Awards: अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले 48 लोग जीवन रक्षा पदक पुरस्कार से सम्मानित

Padma Awards 2019: चंद पलों में होने वाली है पद्म पुरस्कारों की घोषणा, नरेंद्र मोदी सरकार को मिले हैं 50 हजार नामांकन

 

Tags

Advertisement