President Address on Republic Day Eve: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर सभी का बराबर का हक है, चाहे हम किसी भी समूह और समुदाय के हों. साथ ही उन्होंने गर्व पावर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बेटियां, शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल-कूद के अलावा, हमारी तीनों सेनाओं और रक्षा विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी विशेष पहचान बना रही हैं.
नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा- 70वें गणतंत्रदिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! कोविंद ने कहा कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस लोगों के लिए आजादी, समानता और भाईचारे को सेलिब्रेट करने का अवसर होता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस हमारे लिए खास है क्योंकि आगामी 2 अक्टूबर को हमलोग महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. यह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उनके आदर्शों को समझने का सुअवसर है. राष्ट्रपति कोविंद ने गांधी जी के आदर्शों पर जोर देते हुए कहा कि गांधीजी ने भारत ही नहीं, बल्कि एशिया, अफ्रीका और दुनिया के कई गुलाम देशों को साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने की ताकत दी. उन्होंने कहा कि बापू आज भी हमारे गणतंत्र के लिए नैतिकता के प्रकाश पूंज हैं.