Mukhtar Ansari लखनऊ, Mukhtar Ansari उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शनिवार देर रात बड़ी हलचल देखी गई. दरअसल, यूपी के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी को शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा है। इस बीच मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने […]
लखनऊ, Mukhtar Ansari उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शनिवार देर रात बड़ी हलचल देखी गई. दरअसल, यूपी के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी को शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा है। इस बीच मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है और इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किये।
आवश्यक सूचना :
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है।
साज़िश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है |अब्बास अंसारी
विधायक मऊ सदर— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 27, 2022
अब्बास अंसारी ने ट्वीट कर प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके पिता को आधी रात को लखनऊ शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस बांदा जेल पहुंची। इसके पीछे साजिश है। यह घटना शक पैदा करती है. जेल में देर रात डीएम और एसपी बिना नंबर प्लेट की इनोवा से बांदा जेल पहुंचे थे और इस बारे में जेल प्रशासन कोई जवाब नहीं दे रहा है, कि आखिर ऐसा क्यों है. माफिया के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने सभी ट्वीट में राष्ट्रपति भवन, पीएमओ सहित कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को टैग किया हैं।
Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari is being taken to Lucknow from Banda Jail by Jail administration &District Police as a part of a judicial process.
He will be presented before a Lucknow Court today in a case related to illegally grabbing property using forged documents pic.twitter.com/9xelQ7wV8s
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2022
यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ में कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा है. उनके साथ एक एम्बुलेंस, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, के साथ-साथ बज्र वाहन भी साथ में है. इस वाहन में एक इंस्पेक्टर, एक SI और 6 कांस्टेबल मौजूद हैं, कुल मिलकर माफिया को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा से लखनऊ लाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी को आज 11 बजे लखनऊ की एसीजेएम 3 की कोर्ट में पेश होना है. बता दे कि उनपर और उनके परिजनों पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का मामला दर्ज है।