नई दिल्ली: आज देश को नई संसद की सौगात मिल गई है जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान से किया. नए संसद का उद्घाटन करने के बाद केंद्र शासित भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी हाईकमान की बैठक जारी […]
नई दिल्ली: आज देश को नई संसद की सौगात मिल गई है जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान से किया. नए संसद का उद्घाटन करने के बाद केंद्र शासित भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी हाईकमान की बैठक जारी है. इस बैठक में सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with BJP-ruled Chief Ministers and Deputy Chief Ministers at BJP headquarters, in Delhi.
BJP national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah are also present. pic.twitter.com/fVruIgS5ZE
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होने भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. इनके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी बैठक में शामिल होंगे.
दूसरी ओर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. गौरतलब है कि इसी महीने हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा विपक्ष लगातार भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. जहां विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की कवायद तेज कर दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई संसद को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. इस दौरान उन्होंने नई संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज 28 मई 2023 का दिन ऐसा शुभ अवसर है, जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस दौरान देश को नया संसद भवन मिला है. सभी देशवासियों को मैं इस स्वर्णिम क्षण की बधाई देता हूं. यह सिर्फ एक भवन नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हैं. हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर है. अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नेताओं से भी बातचीत की.