हरियाणा : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक रविवार से हरियाणा में शरू हो गई. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में महिलाओं को शामिल करने पर चर्चा हुई. हरियाणा को पानीपत में हो रही बैठक 14 मार्च तक चलेगी. बैठक में आरएसएस के प्रमुख के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे.
बैठक से पहले सह सरकार्यवाहक डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में यानी 2017 से 2022 तक 7 लाख से अधिक लोगों ने आरएसएस से जुड़ने के लिए संघ की वेबसाइट पर आवेदन किया है. जिन लोगों ने आवेदन किया है उनमें 20 से 35 साल के अधिक लोग हैं. इनमें 75 प्रतिशत से लोग संघ से जुड़कर समाज सेवा करना चाहते है.
डॉ. मनमोहन बैद्य ने कहा कि संघ की स्थापना के 100 पूरे होने वाले है. इस समय संघ पूरे देश में 70 हजार से ज्यादा जगह पर प्रत्यक्ष तौर पर काम करके समाज को बदलने में अपनी भूमिका निभा रहा है. आरएसएस का टारगेट एक साल के अंदर एक लाख जगह तक पहुंचने का है.
2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले आरएसएस की टॉप लीडरशीप की यह आखिरी बड़ी बैठक है. इस बैठक में संघ और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी शामिल हो रहे है. बैठक में कुछ लोगों की जिम्मेदारी बदलने का भी फैसला हो सकता है.
हरियाणा में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग 12 साल बाद हो रही है. हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. 2014 में हरियाणा में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी लेकिन 2019 में उसकी जमीन खिसक गई और जननायक पार्टी से समर्थन लेना पड़ा सरकार बनाने के लिए. 2019 में जननायक पार्टी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…