Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कछुए की चाल सी महाकुंभ की तैयारी..,अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

कछुए की चाल सी महाकुंभ की तैयारी..,अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ।

Advertisement
Akhilesh Yadav-CM Yogi
  • December 25, 2024 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

लखनऊ। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर है। प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है, वहीं विपक्ष तैयारियों को लेकर लगातार निशाना साध रहा है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाएंगे

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।

40 करोड़ लोग करेंगे शिरकत

बता दें कि अखिलेश यादव ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रयागराज में बिना तार के खंभे खड़े कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि 12 साल पर होने वाले महाकुंभ में VIP और VVIP मेहमानों के लिए भव्य टेंट सिटी बनाया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 5 जगहों पर 250 टेंट की क्षमता वाले सर्किट हाउस को तैयार किया है। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ: किराया बढ़ा, नाविकों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

Advertisement