Inkhabar logo
Google News
नीतीश के खिलाफ बोलने वाले सुधाकर सिंह पर एक्शन की तैयारी, RJD ने भेजा नोटिस

नीतीश के खिलाफ बोलने वाले सुधाकर सिंह पर एक्शन की तैयारी, RJD ने भेजा नोटिस

पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार में इस वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से ही आरजेडी नेता सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वे लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इस बीच आरजेडी ने उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी कर रही है। राजद ने सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस भेजा है और उनसे 15 दिन में जवाब मांगा है।

गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया

राष्ट्रीय जनता दल ने सुधाकर सिंह को भेजे कारण बताओ नोटिस में कहा है कि आपने बार-बार गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है। आरजेडी के अधिवेशन में पास हुआ था कि गठबंधन का मामलों पर सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव ही बयान देने के लिए अधिकृत हैं। लेकिन आप इस प्रस्ताव का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। आपके बयान उन ताकतों को बल दे रहे हैं, जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं। आपके बयान राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं।

सुधाकर ने नीतीश के बारे में क्या कहा था?

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह लगातार बिहार की महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में न्याय का शासन नहीं चल रहा है। प्रदेश में लूट का ऐसा मॉडल बना है, जिसे जांचना पुलिस के बस की बात नहीं है। ये लूट का मॉडल सत्ता संरक्षित है। उन्होंने कहा कि जेडीयू भले ही बीजेपी से अलग हो गई हो लेकिन उसका एनडीए से मोह भंग नहीं हुआ है। जेडीयू अभी भी बीजेपी की लाइन पर ही चल रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Agriculture Minister Sudhakar Singhbihar minister sudhakar singhlatest news sudhakar singhminister sudhakar singhmla sudhakar singhrjd minister sudhakar singhrjd mla sudhakar singhrjd sudhakar singhSudhakar Singhsudhakar singh biharsudhakar singh casesudhakar singh kaimursudhakar singh latest newssudhakar singh mla biharSudhakar Singh Newssudhakar singh resignsudhakar singh resignationsudhakar singh rjd
विज्ञापन