प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की है। इससे पहले प्राधिकरण ने जावेद के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर 11 बजे तक खाली करने को कहा था।
प्रयागराज जिला विकास प्राधिकरण ने जावेद अहमद के घर चस्पा नोटिस में लिखा है कि उसका घर अवैध रूप से निर्मित है। बताया जा रहा है कि आज जावेद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि जावेद शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी है।
प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 91 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा पर यूपी सरकार सख़्त रुख अपनाती नज़र आ रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कल रात लगातार तीन ट्वीट कर हिंसा पर कार्रवाई के बारे में बताया। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो असामाजिक सोच रखने वालों के लिए उदाहरण बनेगी।
यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
गौरतलब है कि हिंसा को यूपी में उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस के अनुसार 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…