Advertisement

प्रयागराज हिंसा: सख्त एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन, आरोपियों पर लगेगा रासुका

लखनऊ। प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. प्रयागराज (इलाहाबाद) में जिला प्रशासन अटाला हिंसा की साजिश रचने वाले आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन […]

Advertisement
प्रयागराज हिंसा: सख्त एक्शन की तैयारी में जुटा प्रशासन, आरोपियों पर लगेगा रासुका
  • July 9, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. प्रयागराज (इलाहाबाद) में जिला प्रशासन अटाला हिंसा की साजिश रचने वाले आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए है. सीएम के आदेश के बाद प्रयागराज की खुल्दाबाद और करेली थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

एक जेल में बंद, दूसरा फरार

बता दें कि हिंसा की साजिश रचने वाले आरोपियों पर जिले के डीएम से अनुमति मिलने के बाद ही रासुका लगाया जाएगा. 10 को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद और एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम हिंसा के मुख्य आरोपी हैं, जिनके खिलाफ रासुका लगाकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जावेद मोहम्मद देवरिया जेल में बंद है. जबकि मोहम्मद शाह आलम अभी फरार चल रहा है. अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. पुलिस ने शाह आलम पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

10 जून को हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की एक टिप्पणी के विरोध में प्रयागराज के अटाला में 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद हिंसक आंदोलन हुआ था. जिसमें भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी और तोड़-फोड़ की थी. इस पथराव के दौरान प्रयागराज के एडीजी की गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई थी. इस दौरान उनका गनर भी घायल हो गया था. ऐसे में हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. अटाला हिंसा के आरोपियों की तलाश अभी भी पुलिस को है और अटाला हिंसा मामले पर शाह आलम आरोपी है और उस पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement