Advertisement

Prayagraj News: अतीक की कब्र पर अखिलेश यादव-डिंपल के पहुंचने की तस्वीर वायरल, क्या है सच?

लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के बारे में एक फर्जी ट्वीट ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भारी हलचल मचा दी। मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों की एक पुरानी तस्वीर लगाई है। बता दें फोटो के कैप्शन में अतीक-अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचने की झूठी बात […]

Advertisement
Prayagraj News: अतीक की कब्र पर अखिलेश यादव-डिंपल के पहुंचने की तस्वीर वायरल, क्या है सच?
  • March 7, 2024 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के बारे में एक फर्जी ट्वीट ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भारी हलचल मचा दी। मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों की एक पुरानी तस्वीर लगाई है। बता दें फोटो के कैप्शन में अतीक-अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचने की झूठी बात लिख ट्वीट की गई है। जानकारी सुनकर सपा कार्यकर्ता भड़क उठे और जार्जटाउन थाने पहुंच गए। फिलहाल अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है।

Up: Fake Photo Of Akhilesh Yadav And Dimple Reaching Atiq's Grave Goes Viral On Social Media, Sp Reaches Polic - Amar Ujala Hindi News Live - Up :अतीक की कब्र पर अखिलेश

बता दें समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष संदीप यादव ने शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि प्रयागराज का रहने वाला मनोज श्रीवास्तव नाम का शख्स अपने यूजरनेम X @Manojsr60583090 से लगातार अखिलेश यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है।

जानें पूरा मामला

दो दिन पहले उसने अपने अकाउंट पर अखिलेश और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की तस्वीर पोस्ट की थी. यह तस्वीर सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित के दौरान ली गई थी. कैप्शन में आरोपी ने सामाजिक शांति भंग करने के उद्देश्य से झूठी और अशोभनीय बातें लिखीं. उसने अतीक की कब्र पर फूल चढ़ाने की बात लिखी।

जार्जटाउन थाने पहुंचे संदीप ने आरोप लगाया कि पहले भी ट्विटर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। उनके कृत्यों ने नफरत फैलाने का काम किया।’ अगर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो सयुस कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उधर, एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

PM Modi Kashmir Visit: PM मोदी की आज श्रीनगर में रैली, 6400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Advertisement