Prayagraj: अतीक-अशरफ का पोस्टमॉर्टम शुरू, चचेरे भाई और बहनोई करेंगे सपुर्द-ए-ख़ाक

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई। मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल जा रहे अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस बीच हत्याकांड के 14 घंटे गुजर जाने के बाद अब दोनों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। बताया […]

Advertisement
Prayagraj: अतीक-अशरफ का पोस्टमॉर्टम शुरू, चचेरे भाई और बहनोई करेंगे सपुर्द-ए-ख़ाक

Vaibhav Mishra

  • April 16, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई। मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल जा रहे अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस बीच हत्याकांड के 14 घंटे गुजर जाने के बाद अब दोनों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद आज ही दोनों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।

चचेरे भाई और बहनोई को सौंपा जाएगा शव

जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद अतीक अहमद-अशरफ के शव को चचेरे भाई और बहनोई को सौंपा जाएगा। इसके बाद आज शाम को दोनों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। बता दें कि इसी कब्रिस्तान में शुक्रवार को अतीक के बेटे असद अहमद को भी दफनाया गया है। अतीक के पिता और मां भी यहीं दफन हैं।

शनिवार को हुई अतीक और अशरफ की हत्या

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया माफिया

गौरतलब है कि अतीक अहमद अपने बेटे असद का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाया था। उसने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, लेकिन छुट्टी होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई उमेश पॉल की हत्या में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत कई परिवारवालों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें अब अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है, वहीं असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है, दो बेटे जेल में हैं और दो बाल सुधार गृह में है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement