प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में हत्या कर दी गई। मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल जा रहे अतीक-अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस बीच हत्याकांड के 14 घंटे गुजर जाने के बाद अब दोनों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद आज ही दोनों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद अतीक अहमद-अशरफ के शव को चचेरे भाई और बहनोई को सौंपा जाएगा। इसके बाद आज शाम को दोनों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। बता दें कि इसी कब्रिस्तान में शुक्रवार को अतीक के बेटे असद अहमद को भी दफनाया गया है। अतीक के पिता और मां भी यहीं दफन हैं।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि अतीक अहमद अपने बेटे असद का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाया था। उसने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, लेकिन छुट्टी होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई उमेश पॉल की हत्या में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत कई परिवारवालों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें अब अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है, वहीं असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है, दो बेटे जेल में हैं और दो बाल सुधार गृह में है।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…