नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर भारतीय पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पिछले तीन दिनों से भारत के कई नामी पहलवार(रेसलर्स) दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और बृजभूषण के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण ने आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
शुक्रवार(20 जनवरी) को बृज भूषण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात करने वाले थे. लेकिन किसी कारण उनकी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो पाई. इसके बाद शुक्रवार को ही उनके बेटे प्रतीक भूषण ने पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत में प्रतीक ने कहा कि सांसद बृज भूषण सिंह पर जो आरोप लगे हैं, उस संबंध में वह खुद जवाब देंगे. हालांकि वह फिलहाल किसी तरह का बयान जारी नहीं कर रहे हैं. 22 जनवरी के बाद यानी टूर्नामेंट और रेसलिंग की बैठक के बाद वह अपने खेल प्रेमियों और फेडरेशन के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. खेल मंत्रालय ने इस संबंध में 72 घंटे का समय मांगा था, जिसपर मंत्रालय को जवाब भेज दिया गया है.
कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के बीच IOA यानी भारतीय ओलंपिक संघ का बड़ा फैसला सामने आ रहा है. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल हैं.
दरअसल इस मामले को लेकर IOA ने शु्क्रवार को एक बड़ी बैठक बुलाई थी. ख़बरों की मानें तो IOA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें जांच करने का फैसला लिया है. IOA जल्द ही सभी संबंधित पक्षों को बुलाएगा और इस मामले की जांच की जाएगी. इसके अलावा IOA के सदस्य सहदेव यादव भी जांच कमेटी में हैं. लेकिन जांच को लेकर किसी भी तरह की समय-सीमा नहीं तय की गई है. इससे पहले खेल मंत्रालय ने भी आरोपी बृजभूषण सिंह को 72 घंटे में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे. हालांकि शुक्रवार यानी आज उन्होंने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इस संबंध में बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने मीडिया को जानकारी दी थी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…