September 8, 2024
  • होम
  • एग्जिट पोल पर सामने आई प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया, कहा – अपना कीमती समय बेकार के…

एग्जिट पोल पर सामने आई प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया, कहा – अपना कीमती समय बेकार के…

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : June 2, 2024, 1:38 pm IST

Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव-2024 के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल आने के तुरंत बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार (1 जून 2024) को कई पत्रकारों और कुछ नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से बेकार की बातचीत और विश्लेषणों पर अपना वक्त बर्बाद न करने की भी बात कही। ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है।

प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा कि अगली बार जब चुनाव और राजनीति की बात की जाए, तो अपना कीमती वक्त बेकार के फर्जी पत्रकारों, बड़बोले नेताओं और स्वयंभू सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स की बेकार की बातचीत और विश्लेषणों पर व्यर्थ न करें। जन सुराज पार्टी के चीफ लगातार ये बात कह रहे हैं कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में 303 सीटें जीतेगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भी इतनी ही सीटों पर कब्जा किया था। एग्जिट पोल 2024 के नतीजे जारी होने से कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बेहतर प्रदर्शन पर अपनी बात को फिर से दोहराया।

प्रशांत किशोर ने कई इंटरव्यू में इस बात को कहा है कि केंद्र में मौजूदा बीजेपी सरकार के साथ न तो कोई खास गु्स्सा है और न ही कोई मजबूत ऑप्शन है। ऐसे में भाजपा अपने 303 के पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकती है या इसमें कुछ इजाफा भी हो सकता है। प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले कहा था कि मुझे लगता है कि मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार की वापस हो रही है। उन्हें पिछले चुनाव जैसी सीटें मिल सकती है या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन भी हो सकता है।

यह भी पढ़े-

Exit Polls: इस एग्जिट पोल से विपक्ष हो जाएगा खुश, INDIA गठबंधन की बन रही सरकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन