प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, नीतीश सरकार ने अवैध शराब और बालू माफियाओं को बिहार में पैदा किया

नई दिल्ली। जन सुराज के सूत्रधार एंव चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) ने बंदी के बावजूद बिहार में शराब के अवैध व्यापार के संबंध में बड़ा खुलासा किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में युवा लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी शामिल हैं। इस समय शराबबंदी से करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। बिहार में दो उद्योगों की बात हर कोई कर रहा है। एक है शराब माफिया और दूसरा है बालू माफिया। जहां चले जाइए, आपको दिखाई देगा कि इस सरकार ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पैदा किया है।

प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) ने कहा, शराब बंदी के नाम पर शराब की दुकानें बंद कर दी, लेकिन घर-घर होम डिलीवरी चालू है। मोटरसाइकिल लेकर शराब के इस कारोबार में नए युवा लड़कों के साथ लड़कियां भी लगी हुई हैं। कई गांवों के लोग मुझसे बताते हैं कि लड़कियां भी इस अवैध कारोबार में लगी हुई हैं। इससे हर साल बिहार सरकार और बिहार के लोगों को शराबबंदी के कारण 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पैसा पुलिस के हाथ में, प्रशासन के हाथ में और शराब माफिया के हाथों में जा रहा है।

काफी ताकतवर हैं बालू माफिया: प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार (Prashant Kishor) ने इस जन संवाद के दौरान आगे कहा, बिहार के गांव-गांव में एक और नई समस्या शुरू हो गई है। जब लोगों को शराब नहीं मिल रही है, तो लोग अलग-अलग प्रकार के नशे कर रहे हैं। जिसमें से कोई स्मैक खा रहा है, तो कोई ड्रग्स ले रहा है। बिहार में पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। शराब माफिया के साथ-साथ बालू माफिया भी बिहार में काफी ताकतवर हैं। जहां जाइए, बिहार में बड़े स्तर पर अवैध बालू का कारोबार चल रहा है। सरकार और बिहार के लोगों का हजारों-करोड़ों रुपये चोरी करके पुलिस और प्रशासन की मदद से अवैध बालू का कारोबार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- सालों पहले संसद भवन में दोष होने का दावा करने वाले वास्तु विशेषज्ञ 65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Tags

bihar newsDrunk Bihar Youthgirls selling liquorIllegal Liquor BiharIllegal Liquor BusinessinkhabarPrashant Kishor statement on Prohibitionअवैध बालू का कारोबारअवैध शराब का धंधाअवैध शराब बिहार
विज्ञापन