नई दिल्लीः एक वक्त था जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर साथ बैठकर जेडीयू के लिए रणनीति बनाते थे। प्रशातं एक समय में जेडीयू का उपाध्यक्ष हुआ करते थे। लेकिन जब से दोनों नेताओं की राहें अलग हुई है। दोनों एक – दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूकते है। खासकर जब से नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार बनाई है। इस बार जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से लेकर आरजेडी सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आरे हाथों ले लिया है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और आरजेडी के जो नेता हैं, ये लोग सिर्फ बड़बोले लोग हैं। अब आप राजद की स्थिति को देख लीजिए कि पूरे लोकसभा में 543 में से इस पार्टी के जीरो सांसद हैं। लालू यादव यहां अपने घर में बैठते हैं और चार पत्रकारों को बुलाकर तय करते हैं कि कौन देश का प्रधानमंत्री बनेगा? जिस पार्टी के जीरो एमपी हैं और वो तय कर रहा है कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा? 2015 में तो हम ही लालू यादव और नीतीश कुमार को साथ लेकर आए थे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बखूबी जानते हैं कि वे एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं? नीतीश कुमार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से कोई प्यार नहीं है। लालू यादव नीतीश कुमार को रोज इसलिए दिल्ली के लिए चढ़ा रहे हैं कि बिहार खाली हो तो हमारा बेटा मुख्यमंत्री बने। वहीं नीतीश कुमार उनके साथ इसलिए हैं कि कुर्सी बची रहे और जब कुर्सी छूटे भी तो जब मेरी तारीख खत्म हो जाए, तो लोग यहां कहें कि भाई! कुछ भी कहिए नीतीश कुमार कितने भी खराब थे, तो इनसे अच्छे थे।
दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड में पत्रकारों वार्ता में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ऐसे आदमी हैं कि बिहार की जनता ने उनके 42 विधायक जिताए हैं। इसी जनता को सबक सिखाने के लिए ये लालू यादव के जंगलराज को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। जंगलराज वापस आ जाएगा तो लोग कहेंगे कि बेकार में ही नीतीश कुमार को हटाए, वही अच्छे थे। अगर इनसे बुरी सरकार आ जाए, तभी तो लोग नीतीश कुमार के बारे में अच्छा कहेंगे।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…