Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?

2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?

2014 में बीजेपी के तारनहार व मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भारतीय जनता पार्टी में घरवापसी की खबरें आ रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीएम मोदी किशोर को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव मे पार्टी के कैंपेन के लिए मुख्य भूमिका सौंपना चाहते हैं. वहीं अमित शाह की इच्छा है कि किशोर मुख्य भूमिका में न आकर एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम करें.

Advertisement
Prashant Kishor may campaign for BJP in 2019
  • July 15, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी का 2012 गुजरात कैंपेन हो या 2014 का लोकसभा चुनाव, प्रशांत किशोर को बीजेपी के चाणक्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिकार के तौर पर देश ने जाना. बाद में ऐसा समय भी आया जब प्रशांत किशोर ने साल 2015 में बिहार में नीतीश कुमार की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और बीजेपी को यूपी में जीत दिलाई. अब किशोर एक बार फिर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी में बड़ी भूमिका चाह रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पीएम मोदी के तो करीबी माने जाते हैं लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से अनबन की खबरें भी आती रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबरे के मुताबिक पीएम मोदी तो प्रशांत किशोर को 2019 के लिए मुख्य भूमिका सौंपना चाहते हैं लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चाहते हैं कि किशोर बीजेपी के मुख्य कैंपेन से ना जुड़कर एक अलग प्रोजेक्ट देखें.

जिसमें दलितों के बीच बीजेपी की पैठ मजबूत बनानी है. अब तय प्रशांत किशोर को करना है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर की बीते महीनों में प्रधानमंत्री मोदी से कई बार मुलाकात हो चुकी है. वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि चुनावी रणनीतिकार किशोन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कथित मतभेदों को भुला दिया है. सूत्रों की माने तो किशोर की शाह के साथ उनके घर पर कई बैठकें हुई हैं. गौरतलब है कि 2014 के आम चुनाव के बाद किशोर ने पार्टी मे किसी ऊंचे पद की मांग की थी जिसके लिए अमित शाह ने इनकार कर दिया था. जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें आई थीं. 

यह भी पढ़ें- गुजरात मे कांग्रेस को झटका, शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह भाजपा में शामिल

महबूबा मुफ्ती की धमकी पर BJP नेता राम माधव का पलटवार, कहा- सरकार और सेना आतंकवादियों के खात्मे में सक्षम, शशि थरूर को भी दिया जवाब

 

Tags

Advertisement