नई दिल्लीः चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के मुख्य कर्ता-धर्ता प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में चल रही हल-चल पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। अपने बयान को लेकर अकसर वो चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो साल में बिहार की सियासत में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने बेगूसराय में पदयात्रा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी या नेता से संबंध है, यह बताने वाले कई लोग बिहार में हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से कोई बता रहा है कि उनका संबंध भाजपा, लालू और नीतीश से है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से बिहार की जनता से मेरा संबंध रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले दो साल में हम लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और भाजपा को पूरी तरह खत्म करके दिखाएंगे।
बता दें कि बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के कटरमाला एवं राजोपुर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को पदयात्रा की थी। इस दौरान लोगों से रुबरु हुए। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को विधानसभा में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। भाजपा और राजद दोनों नीतीश कुमार को पलटी मारने में मदद करते हैं। लोगों से कहा कि आप अपनी वोट की कीमत को समझें। वोट पार्टी को देखकर नहीं अपनी समस्या को देखकर करें। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी और पिछड़ेपन का बड़ा कारण है, जब लोग वोट देने जाते हैं तो वे उन मुद्दों पर वोट करते हैं जिसका कोई लेना-देना नहीं होता।
ये भी पढ़ेेः
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…