Prashant Bhushan on Pulwama Attack: पुलवामा हमले के बाद वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कश्मीरी आतकंवाद पर किया है. प्रशांत भूषण का कहना है कि सुरक्षा बल कश्मीरी युवाओं की पिटाई करते हैं जिस कारण युवा आतंकी बन रहे हैं और सुरक्षा बलों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
नई दिल्ली. पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. इस हमले पर सभी ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए दिखाया. वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी आतंकवाद पर ट्वीट किया. लेकिन उनका ये ट्वीट विवादित रहा क्योंकि प्रशांत भूषण ने ट्वीट के जरिए भारतीय सेना पर ही निशाना साधा है. प्रशांत भूषण ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा में फिदायिन हमला करने वाले आदिल अहमद दार को सुरक्षा बलों ने पीटा था और इसके बाद वह आतंकी बना. यह बात समझना जरूरी है कि कश्मीर में इतने सारे युवा आतंकी बनकर अपनी जान देने को तैयार क्यों हो रहे हैं. अमेरिका की सेनाएं भी लगातार बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलों के बाद अफगानिस्तान और ईराक को रोक नहीं पाई थी.’
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि विवाद के बीच कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने इस पर प्रशांत भूषण का समर्थन किया है. दिव्या स्पंदना ने भी प्रशांत भूषण के ट्वीट को रिट्वीट किया है. बता दें कि हमले पर राजनीति शुरू हो चुकी है. हालांकि सरकार का कहना है कि वो हमले में शामिल लोगों को सबक सिखाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी.
"Pulwama bomber Adil Ahmad Dar became terrorist after he was beaten by troops". It's imp to understand why so many young men in Kashmir are becoming militants&willing to die. Even US forces couldn't hold Afghanistan & Iraq after large-scale suicide attackshttps://t.co/2mr5d3WK2Z
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 16, 2019
दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विवादित बयान दिया था. हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कोई भी देश (पाकिस्तान) बुरा नहीं हो सकता. हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. सिद्धू के इस बयान पर लोगों का गुस्सा फूटा और सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. वहीं प्रशांत भूषण के बयान को लेकर भी लोग गुस्सा हैं.
Pulwama Terror Attack: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने हटाई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर