नई दिल्ली. पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. इस हमले पर सभी ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए दिखाया. वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी आतंकवाद पर ट्वीट किया. लेकिन उनका ये ट्वीट विवादित रहा क्योंकि प्रशांत भूषण ने ट्वीट के जरिए भारतीय सेना पर ही निशाना साधा है. प्रशांत भूषण ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा में फिदायिन हमला करने वाले आदिल अहमद दार को सुरक्षा बलों ने पीटा था और इसके बाद वह आतंकी बना. यह बात समझना जरूरी है कि कश्मीर में इतने सारे युवा आतंकी बनकर अपनी जान देने को तैयार क्यों हो रहे हैं. अमेरिका की सेनाएं भी लगातार बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलों के बाद अफगानिस्तान और ईराक को रोक नहीं पाई थी.’
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि विवाद के बीच कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने इस पर प्रशांत भूषण का समर्थन किया है. दिव्या स्पंदना ने भी प्रशांत भूषण के ट्वीट को रिट्वीट किया है. बता दें कि हमले पर राजनीति शुरू हो चुकी है. हालांकि सरकार का कहना है कि वो हमले में शामिल लोगों को सबक सिखाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी.
दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विवादित बयान दिया था. हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कोई भी देश (पाकिस्तान) बुरा नहीं हो सकता. हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं. सिद्धू के इस बयान पर लोगों का गुस्सा फूटा और सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. वहीं प्रशांत भूषण के बयान को लेकर भी लोग गुस्सा हैं.
Pulwama Terror Attack: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने हटाई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…