Pranab Mukherjee Health Update: डीप कोमा में गए प्रणब मुखर्जी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति

Pranab Mukherjee Health Update: पिछले हफ्ते प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Pranab Mukherjee Health Update: डीप कोमा में गए प्रणब मुखर्जी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति

Aanchal Pandey

  • August 26, 2020 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: ब्रेन ऑपरेशन होने के बाद से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में चले गए हैं. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने बुधवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन्हें लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और वो डीप कोमा में हैं. प्रणब मुखर्जी की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति ब्रेन सर्जरी के बाद से गंभीर हालत में हैं. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है. जिसका इलाज जारी है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मंगलवार से उनके गुर्दे की स्थिति भी ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. 10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, ;एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं.’

ब्रेन सर्जरी के बाद से पूर्व राष्ट्रपति लगातार लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि उनका ऑपरेशन सफल रहा है और वो रिकवर भी कर रहे थे लेकिन फिर उनकी हालत स्थिर हुई और अब खबर है कि वो डीप कोमा में चले गए हैं. पूर्व राष्ट्रपति डीप कोमा से कब बाहर आते हैं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

Pranab Mukherjee on Ventilator: आर्मी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सफल रही ब्रेन सर्जरी

Delhi Covid-19 update: दिल्ली में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने दिए टेस्ट दोगुना करने का निर्देश

https://www.youtube.com/watch?v=456hTRizD4o

Tags

Advertisement