मैसूर. एक्टर और एक्टिविस्ट प्रकाश राज ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रकाश राज ने कहा कि राज्य में अगर बीजेपी सरकार आती है तो वह राज्य में ‘असुरक्षित’ महसूस करेंगे. प्रकाश राज कई बार दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि गुलबर्ग में मेरे ऊपर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, मुझ पर और मेरी कार पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आ गई तो मैं इस प्रदेश में असुरक्षित महसूस करूंगा.
चुनाव नजदीक आने पर उन्होंने कहा कि हर दिन के साथ मेरा डर भी बढ़ता जा रहा है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात का विरोध करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि यह किसी कौवे को राष्ट्रीय पक्षी बना देने जैसा है. उन्होंने कहा कि अगर बहुजन होना एक मापदंड है और इसी आधार पर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात हो रही है तो देश में मोर से ज्यादा संख्या कौवों की है. इस आधार पर मोर की जगह पर कौवे को राष्ट्रीय पक्षी बना दो.
प्रकाश राज ने आगे कहा कि किसी भी संप्रदाय विशेष को बहुसंख्यक होने की वजह से पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता. प्रकाश राज दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कट्टर आलोचक के तौर पर माना जाता है. प्रकाश राज ने इसी साल एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह पीएम मोदी और अमित शाह को हिंदू नहीं मानते. उन्होंने कहा था कि वे मुझे हिंदू विरोधी कहते हैं, ऐसा नहीं है. दरअसल मैं हिंदू विरोधी नहीं बल्कि मोदी विरोधी, अमित शाह विरोधी और हेगड़े विरोधी हूं और वे हिंदू नहीं हैं.
शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘मौनी बाबा’ को विदेश में याद आती हैं भारत की घटना
यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का चौंकाने वाला बयान, कहा- योगी सरकार से अच्छी थी मायावती सरकार
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…