Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: पीड़ित परिवार के वकील ने दिल्ली पुलिस लगाए गंभीर आरोप

प्रद्युम्न मर्डर केस: पीड़ित परिवार के वकील ने दिल्ली पुलिस लगाए गंभीर आरोप

प्रद्युम्न ठाकुर के पिता के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा कि पिता अपने बेटे को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जो कि पहले ही सीबीआई की जांच में दोषी पाया जा चुका है.

Advertisement
प्रद्युम्न मर्डर केस
  • December 3, 2017 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रद्युम्न मर्डर केस लड़ रहे पीड़ित परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल और उनकी पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रद्युम्न हत्या केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील सुशील टेकरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर कथित तौर जान से मारने की धमकी देने और केस वापिस लेने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. वकील ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में संदिग्ध छात्र के पिता की ओर से दाखिल याचिका को प्रद्युम्न के पिता ने अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है. बता दें कि संदिग्ध छात्र को किशोर न्याय बोर्ड ने संदिग्ध छात्र को सीबीआई की तीन दिन की हिरासत में भेजा है जिसके खिलाफ उसके पिता ने शनिवार को याचिका दाखिल की थी. इस मामले में प्रद्युम्न ठाकुर के पिता के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई के दौरान वह आरोपी के पिता की याचिका का विरोध करेंगे.

बता दें कि गुड़गांव के रेयान इंटरनेशल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या हुई थी. सीबीआई इस केस की जांच कर रही है, वहीं जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई चल रही है. इस केस में अंतिम सुनवाई 30 नवंबर को हुई थी, जिसमें आरोपी स्टूडेंट की सायकलॉजिकल, मेडिकल और काउंसिलिंग रिपोर्ट न पेश किए जाने की वजह से यह तय नहीं हो सका कि उस पर केस बालिग की तरह चले या नाबालिग की तरह. वहीं मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी. शुरुआत में इस कांड के सिलसिले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में रेयान इंटरस्कूल के ट्रस्टियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.

रेयान केस : प्रदुम्न के पिता ने पिंटो परिवार की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट दी चुनौती

Tags

Advertisement