नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं ठीक उसी प्रकार मोदी सरकार नयी-नयी योजनाओं की सौगात जनता के लिए लेके आ रही है. जी हां 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक हर किसी को पक्के मकान देने का दावा पेश किया गया है. बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना का फायदा का उठाने के लिए आयु सीमा को 55 वर्ष अनिवार्य किया गया है.
हालांकि इस प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के तहत कुछ निर्देश भी दिये हैं. जिसके आधार पर घर में महिला है और परिवार में कोई 16 से 59 साल को कोई पुरूष नहीं है तो ऐसे में उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही अगर जिन घरों में 25 साल से ऊपर का कोई शिक्षित व्यक्ति नहीं है तो उनको भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा अगर घर में कोई विकलांग सदस्य है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता हैं. वहीं इसके दूसरी ओर 3 लाख रूपये सालाना कमाने वाले निम्न आय वर्ग और 3 से 6 लाख रूपये सालाना कमाने वाले कम आय वर्गों को इस प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिल सकता है. वहीं 12 से 18 लाख रुपये सालाना कमाने वाले भी इस योजना क लिए आवेदन भर सकते हैं. इन सभी आय वर्गों के लिए विशेष प्रकार की होम लोन सेवा का भी बंदोबस्त किया गया. जिसमें ब्याज दरों पर सब्सिडी की प्रक्रिया दी गई है-
6 लाख रुपये आय वर्ग वाले लोग 6 लाख रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं जिस पर उन्हें पर लोन की ब्याज दर के लिए 6.5 फीसदी सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर दी जायेगी.
12 लाख सालाना आय वाले 9 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं जिस पर 4 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
12 से 18 लाख आय वाले वर्ग 12 लाख का लोन मिल सकता जिस पर 3 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
इसके अलावा किसी भी सरकारी, प्राइवेट बैंक फाइनेंस कंपनियों आदि के द्वारा अच्छी सब्सिडी को मद्देनजर रखते हुए होम लोन ले सकते हैं. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार 3 दिसंबर तक अरबन कैटेगरी में 65.43 लाख घरों को मंजूरी मिल गयी है. जिसमें से 35.49 लाख घरों का निर्माण कार्य शुरु हो गया है. जबकि 12.26 लाख घर बनके तैयार हो चुके हैं. जिनमें 12.19 लाख लोगों ने रहना भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही रुरल कैटेगरी में 13 दिसंबर तक 60.90 लाख मकानों का निर्माण हो चुका है.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…