Praan Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी, पीएम मोदी के लिए ये खास उपहार

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. इस समारोह को बेहद खास बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. इस समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों और साधु संतों समेत समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है. ट्रस्ट के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले 11 हजार से अधिक अतिथियों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार दिया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों और आमंत्रित लोगों को ऐसा उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है जो हमेशा उन्हें याद रहेगा. ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जायेगा।

प्रधानमंत्री को दिया जाएगा खास तोहफा

इस संबंध में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11 हजार से ज्यादा मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा मेहमानों को प्रसाद के तौर पर देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

ayodhya ram mandirRam MandirRam Mandir inaugurationRam mandir openingRam Mandir PhotoRam Mandir Pran PratishthaRamlala Pran Pratishthaअयोध्यापीएम नरेंद्र मोदीराम मंदिर
विज्ञापन