अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर पूरा देश राम भक्ति में मगन है. वहीं सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अयोध्या धाम जाने की तैयारी कर रही हैं. इसे लेकर सीमा हैदर कई मीडिया के बातचीत में अपना प्लान बता रही हैं. सीमा हैदर ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या धाम जाएंगी।
मीडिया के बातचीत के दौरान सीमा हैदर से जब पूछा गया कि अगर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या आने का न्योता मिलेगा तो क्या वह अयोध्या धाम जाना पसंद करेंगी. इसके जवाब में सीमा हैदर ने कहा कि अयोध्या कौन नहीं जाना पसंद करेगा. इसको लेकर हमारी तैयारी है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई एडवोकेट ए.पी सिंह कह रहे थे कि हम जरूर जाएंगे. मैं और अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या धाम पैदल जाएंगे. मेरी दुआ है कि वह दिन जल्दी आए जब रामलला के दर्शन के लिए हम अयोध्या जाएं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद हम कोई सही डेट देखेंगे और पैदल अयोध्या जाएंगे।
आपको बता दें कि सीमा हैदर पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के लेकर सचिन के लिए भारत चली आई. सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली और वह जब से भारत आई हैं तब से वह सुर्खियों रहती हैं. आए दिन सीमा हैदर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी सचिन के साथ तो कभी अपने परिवार वालों के साथ अपना प्यार बरसाते हुए नजर आते है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…