Advertisement

IGI एयरपोर्ट पर दो मिनट तक बिजली गुल, यात्री परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सोमवार, 17 जून को अचानक बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रिड फेल होने की वजह से करीब दो मिनट तक बिजली एयरपोर्ट से गायब रही। हालांकि, बैकअप की वजह से कुछ ही सेकेंड में टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं सामान्य […]

Advertisement
IGI एयरपोर्ट पर दो मिनट तक बिजली गुल, यात्री परेशान
  • June 17, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सोमवार, 17 जून को अचानक बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रिड फेल होने की वजह से करीब दो मिनट तक बिजली एयरपोर्ट से गायब रही। हालांकि, बैकअप की वजह से कुछ ही सेकेंड में टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं सामान्य हो गईं।

AC सिस्टम में आई देरी

हालांकि, पूरे एयरपोर्ट का एसी सिस्टम बैकअप में शिफ्ट होने में करीब पांच मिनट का समय लग गया, जिसके कारण एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। GMR के मुताबिक, अब सब कुछ सामान्य है। दिल्ली एयरपोर्ट के पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो दिन के पॉवर बैकअप का इंतजाम है।

यात्रियों को हुई परेशानी

IGI एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली गायब हो गई। इसके चलते चेक-इन, टिकटिंग और अन्य सुविधाएं प्रभावित रहीं। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर नाराजगी

इस दौरान सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। यात्रियों ने लंबी कतारों, एयरलाइन स्टाफ द्वारा अपडेट न देने और फ्लाइट छूटने की चिंता को लेकर पोस्ट किए।

GMR के अनुसार, अब एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य हो गई है और सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त बैकअप की व्यवस्था है, जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी समस्या से आसानी से निपटा जा सकेगा।

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: हिरण ने चलती बस में मारी छलांग, विंडस्क्रीन तोड़कर अंदर घुसा

Advertisement