लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फूलपुर- गोरखपुर लोकसभा उप चुनावों के बाद 2019 के आमचुनाव से पहले राजनीति की तस्वीर साफ होने लगी है. यूपी की दोनों सीटों पर गठबंधन कर बीजेपी को हराने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में भी साथ आ सकते हैं. हालांकि दोनों ही पार्टियों के अध्यक्षों मायावती और अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान नहीं किया है लेकिन लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर मायावती और अखिलेश यादव के पोस्टर नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस पोस्टर में गोरखपुर और फूलपुर की जनता को धन्यवाद दिया गया है. यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता तारिक अहमद लारी की तरफ से लगवाए गए हैं. इस पोस्टर में सबसे ऊपर मुलायम सिंह यादव, आजम खान और एक कॉर्नर पर कांशीराम की तस्वीर है. वहीं नीचे मायावती और अखिलेश यादव की तस्वीर है. दूसरी तरफ तारिक अहमद लारी की तस्वीर है.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर हुए उप चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया था. इस गठबंधन को मायावती द्वारा एक हाथ दे एक हाथ ले वाली डील बताते हुए सिर्फ यहीं तक सीमित बताया गया था. दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशियों की जीत के बाद अखिलेश यादव मायावती से मुलाकात के लिए उनके आवास पर भी गए थे. हालांकि आने वाले आम चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन से अखिलेश यादव और मायावती द्वारा इंकार नहीं किया गया है और ना ही स्वीकार किया गया है.
तेजस्वी बोले- हार से हताश भाजपा अब सपा और बसपा वालों पर भी CBI, ED और आयकर रेड कराएगी
UP-बिहार उपचुनाव में हार के बाद समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी: मायावती
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…