Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष की महाबैठक से पहले बेंगलुरु में पोस्टर वॉर, CM नीतीश के आगे लिखा ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’

विपक्ष की महाबैठक से पहले बेंगलुरु में पोस्टर वॉर, CM नीतीश के आगे लिखा ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में एक बार फिर विपक्षी दलों का जमावड़ा लगने वाला है. आज (18 जुलाई) बेंगलुरु में होने वाले विपक्षी महाजुटान का दूसरा दिन है जिसमें UPA सहयोगी 26 दल हिस्सा लेंगे। इस बीच बेंगलुरु में पोस्टर वॉर भी देखने को मिल रहा है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर […]

Advertisement
विपक्ष की महाबैठक से पहले बेंगलुरु में पोस्टर वॉर, CM नीतीश के आगे लिखा ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’
  • July 18, 2023 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में एक बार फिर विपक्षी दलों का जमावड़ा लगने वाला है. आज (18 जुलाई) बेंगलुरु में होने वाले विपक्षी महाजुटान का दूसरा दिन है जिसमें UPA सहयोगी 26 दल हिस्सा लेंगे। इस बीच बेंगलुरु में पोस्टर वॉर भी देखने को मिल रहा है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई पोस्टर्स बेंगलुरु की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

सुल्तानगंज ब्रिज को लेकर लिखा ये

मंगलवार को बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर्स दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्टर्स में विपक्षी दलों की महाबैठक पर तंज कस्ते हुए नीतीश कुमार की फोटो के साथ ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’ लिखा है. पोस्टर में इंग्लिश में लिखा है, ‘the unstable prime minister contender’ यानी ‘अस्थिर प्रधानमंत्री दावेदार’. इसके अलावा और भी कई ऐसे पोस्टर्स लगाए गए हैं जो विपक्षी दलों पर तंज कस रहे हैं.

 

एक अन्य पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के आगे लिखा है, ‘वह आदमी जो पानी के नीचे पुल बनाता है. गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन ब्रिज ढह गया था. इसी क्रम में सुल्तानगंज ब्रिज को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है.

NDA से मुकाबले का बनेगा प्लान

बता दें, विपक्षी दलों की ये दूसरी बैठक है इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दल एकतत्रित हो चुके थे. हालांकि उस समय केवल 15 दल ही शामिल हुए थे. इस बैठक के मायने अलग निकाले जा रहे हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व में हो रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, डीएमके चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई दलों के नेता सोमवार को हुए डिनर में दिखाई दिए थे. बता दें, विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद डिनर मीटिंग भी रखी गई थी जिसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया था कि इस दौरान सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई जहां रात का खाना खाया गया.

 

Tags

AAP Arvind Kejriwal Bengaluru bjp BJP Alliance BJP Alliance Meeting congress delhi JP Nadda JP Nadda On Opposition Meeting Lok sabha election 2024 mallikarjun kharge Mamata Banerjee MK Stalin NDA NDA Meeting nda meeting delhi Nitish Kumar opposition meeting opposition parties Opposition Parties Leader Meeting Opposition Parties Meeting Opposition Parties Unity Opposition PM Candidate PM modi Poster war in Bengaluru before opposition's general meeting Rahul Gandhi sharad pawar target on Nitish अरविंद केजरीवाल आप एनडीए एनडीए की बैठक एनडीए की बैठक दिल्ली एमके स्टालिन कांग्रेस जेपी नड्डा जेपी नड्डा विपक्ष की बैठक में दिल्ली नीतीश कुमार पीएम मोदी बीजेपी बीजेपी गठबंधन बीजेपी गठबंधन की बैठक बेंगलुरु ममता बनर्जी मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 विपक्ष की बैठक विपक्षी दल विपक्षी दलों की एकता विपक्षी दलों की बैठक विपक्षी दलों के नेता बैठक विपक्षी पीएम उम्मीदवार शरद पवार
Advertisement