बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार (25 अप्रैल) को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन शोरानूर जंक्शन पहुंची थी, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपका दिए गए. जिसे बाद में आरपीएफ कर्मियों ने पोस्टर निकालकर शिकायत दर्ज की है.
दरअसल ये घटना उस समय हुआ जब वंदे भारत ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची थी. वहीं बता दें कि इस वंदे भारत के आगमन का स्वागत करने के लिए सांसद वीके श्रीकंदन और उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह सांसद के समर्थकों की हरकत है. साथ ही उन्होंने फेसबुक पोस्ट में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस प्रकार के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं.
खबर के मुताबिक इस हादसे पर श्रीकंदन ने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर अपने पोस्टर चिपकाने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर इससे विवाद पैदा करने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सबसे उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी.
यह भी पढ़े :
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…