नई दिल्ली. Weather Update मौसम विज्ञान विभाग ने अनुसार आज उत्तरभारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. राजधानी दिल्ली के भी कई हिस्सों में आज सुबह से ही लगातार हलकी बारिश जारी है. विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किय हुआ है.IMD के अनुसार दिल्ली के सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शाहदरा, पटेल नगर, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, पश्चिम विहार, लोधी रोड, पीतमपुरा और पंजाबी बाघ में गरज और बौछारें देखने को मिल सकती है. राजधानी दिल्ली में हलकी बारिश होने की वजह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होने की संभावना है.
वहीँ राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में मध्यम दर्जे दर्जे के बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों जैसे- उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लदाख में भी बारिश के साथ बर्फ गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. यदि आज फिर पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरती है, तो निचले इलाकों में हलकी शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
पश्चिम बंगाल
सिक्किम
बिहार
झारखंड
उत्तरी ओडिशा में 9 और 10 फरवरी को बारिश हो सकती है.
पंजाब
हरियाणा
चंडीगढ़
दिल्ली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश,पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में भी बुधवार को बारिश होगी.
9 फ़रवरी को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में तेज बारिश होनी की आशंका है. वहीँ पश्चिमी-उत्तरप्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान होने की आशंका है.