Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Positive News: पहली बार हुई पीठ के रास्ते से सर्जरी, डॉक्टरों ने मुफ्त में किया इलाज

Positive News: पहली बार हुई पीठ के रास्ते से सर्जरी, डॉक्टरों ने मुफ्त में किया इलाज

नई दिल्ली: बीएमएचआरसी के डॉक्टरों ने एक 74 वर्षीय मरीज का पीठ के रास्ते सर्जरी(Surgery) किया है। इसके जरिए मरीज की खराब किडनी निकाली गयी है। डॉक्टरों ने ये ऑपरेशन मुफ्त में किया है। बता दें कि एक घंटे तक चली ये सर्जरी सफल रही और मरीज अब स्वस्थ है। किडनी हो गयी थी खराब […]

Advertisement
Positive News: पहली बार हुई पीठ के रास्ते से सर्जरी, डॉक्टरों ने मुफ्त में किया इलाज
  • October 28, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बीएमएचआरसी के डॉक्टरों ने एक 74 वर्षीय मरीज का पीठ के रास्ते सर्जरी(Surgery) किया है। इसके जरिए मरीज की खराब किडनी निकाली गयी है। डॉक्टरों ने ये ऑपरेशन मुफ्त में किया है। बता दें कि एक घंटे तक चली ये सर्जरी सफल रही और मरीज अब स्वस्थ है।

किडनी हो गयी थी खराब

दरअसल पथरी की वजह से मरीज की किडनी खराब हो गई थी। ऐसे में पूरे शरीर में संक्रमण न फैले, उसके लिए किडनी को निकालना जरूरी था। सामान्यतः किडनी निकालने के लिए लैप्रोस्कोपिक सर्जरी(Laparoscopic Surgery) की जाती है, जो पेट के रास्ते होती है। लेकिन मरीज के कमजोर हार्ट की वजह से डॉक्टर्स ऐसा नहीं कर सकते थे। ऑपरेशन से पहले हुई जांचों से पता चला था कि मरीज का हार्ट केवल 20 फीसदी काम कर रहा है। साथ ही उनके बाएं फेफड़े में एक गठान और दोनों फेफड़ों के बेस में फाइब्रोसिस था। ऐसे में अगर पेट के रास्ते से ऑपरेशन होता तो मरीज को ब्लीडिंग की वजह से कार्डियक अरेस्ट आ जाने और फेफड़ों के दब जाने का रिस्क था।

इसलिए उन्होंने एक बहुत ही कठिन तकनीक का इस्तेमाल कर पीठ के रास्ते सर्जरी को अंजाम दिया। पीठ के रास्ते से होने वाला ये पहला किडनी का ऑपरेशन था। बता दें कि इस मरीज को अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है और वे स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: chinese millionaire: करोड़पति व्यक्ति ने कि अनोखी मांग , बोला – मशीन से नहीं हाथ से गिनों 5.69 करोड़

 

किडनी में थी पथरी

बीएमएचआरसी के यूरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिषेक चौबे ने बताया की मरीज की किडनी में पथरी थी, जिसकी वजह से उन्हें बार बार बुखार आता था। साथ ही उन्हें हाइपरटेंशन की भी समस्या थी। डॉक्टरों ने जब जांच किया तो पता चला कि किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसलिए उन्हें मरीज की किडनी निकालनी पड़ी।

Advertisement