• होम
  • देश-प्रदेश
  • कब्ज़ा जमाने नहीं दूंगा… जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल रखा जाता तो नहीं बढ़ता अपराध

कब्ज़ा जमाने नहीं दूंगा… जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल रखा जाता तो नहीं बढ़ता अपराध

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से असम सुर्खियों में है, क्योंकि यहां के सीएम यानी कि हेमंत सरमा पर नफरत फैलाने का आरोप लगा है. मियां मुस्लिम बयान को लेकर असम में 18 विपक्षी दलों ने सीएम हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस समय भी सीएम हेमंत बिस्व सरमा का […]

population growth was controlled, I will not let them take over, crime would not have increased
inkhbar News
  • August 29, 2024 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से असम सुर्खियों में है, क्योंकि यहां के सीएम यानी कि हेमंत सरमा पर नफरत फैलाने का आरोप लगा है. मियां मुस्लिम बयान को लेकर असम में 18 विपक्षी दलों ने सीएम हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस समय भी सीएम हेमंत बिस्व सरमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कह रहे है कि मैं असम को मियां भूमि नहीं बनने दूंगा.

 

मियां भूमि नहीं बनने दूंगा

 

बता दें कि सीएम  हिमंत बिस्वा सरमा ने  मंगलवार को विधानसभा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जितना चिल्लाना और चीखना वो कर ले, लेकिन मैं असम को ‘मियां भूमि’ में तबदील नहीं होने दूंगा. दरअसल सीएम ने यह बात 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा में बोलते समय कही.

 

 

 

कब्जा जमा ले

 

वहीं  यह बात राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव के दौरान कही. सीएम ने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित रखा जाता, तो अपराध की संख्या नहीं बढ़ती. जब विपक्ष के कुछ नेताओं ने सीएम पर पक्षपात का आरोप लगाया, तो उन्होंने कहा कि मैं पक्षपात करने के तैयार हूं, आप क्या कर सकते है? विपक्ष के हंगामे पर सरमा ने कहा कि लोअर असम के लोग अपर असम क्यों जाएंगे? ताकि मिया मुस्लिम असम पर कब्जा जमा लें? हम ऐसा हरगिज होने नहीं देंगे’ तीखी नोकझोंक के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आ गए. जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ गई.

 

 

ये भी पढ़ें: आखें मत दिखाइए… ललकार दिया बंगाल की शेरनी को, इस नेता ने खड़ी कर दी दीदी की खाट