थाई मसाज थेरेपी के दौरान गई पॉप सिंगर पिंग चायडा की जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पिंग चायडा जो थाईलैंड की पॉप सिंगर थी, उनका 20 वर्ष की उम्र में 8 दिसंबर(रविवार) को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि , उनकी मौत मसाज थेरेपी के दौरान आई कुछ जटिलताओं की वजह से हुई है।

Advertisement
थाई मसाज थेरेपी के दौरान गई पॉप सिंगर पिंग चायडा की जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • December 11, 2024 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली: पिंग चायडा जो थाईलैंड की पॉप सिंगर थी, उनका 20 वर्ष की उम्र में 8 दिसंबर(रविवार) को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि , उनकी मौत मसाज थेरेपी के दौरान आई कुछ जटिलताओं की वजह से हुई है। इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि किसी नस या मांसपेशी पर मसाज थेरेपी के दौरान अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई होगी। फिलहाल पूरी मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

मसाज थेरेपी से बिगड़ी हालत

20 वर्ष की उम्र में थाईलैंड की उभरती हुई पॉप सिंगर पिंग चायडा जो अपनी सुरीली आवाज और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं उनका 8 दिसंबर(रविवार) को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत मसाज थेरेपी के दौरान हुई। पिंग चायडा ने कंधे के दर्द और गर्दन के दर्द से राहत पाने के लिए मसाज थेरेपी कराई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें मसाज के कुछ ही समय बाद गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ा। जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे। पिंग चायडा की मौत पर डॉक्टर्स का कहना है कि मसाज थेरेपी के दौरान किसी नस या मांसपेशी पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई होगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया

अपने 22,000 फ़ॉलोअर्स को पिंग चायडा ने एक अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बिगड़ती स्थिति के बारे में विस्तार से बताया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि-पहली बार जब मैंने मालिश करवाई, तो मेरे लक्षण सामान्य थे. मैं एक और मालिश के लिए गई, उसी कमरे में वही थेरेपिस्ट था, इस बार मेरी गर्दन मुड़ गई। दो हफ़्तों के बाद, मुझे बहुत ज़्यादा दर्द होने लगा, इस हद तक कि मैं अपनी पीठ या पेट के बल लेट नहीं सकती थी। बचपन से ही मैं मालिश करना सीख रही हूं और यह करना मुझे बहुत पसंद है। मसाज थेरेपी थाईलैंड में एक आम और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है, परंतु इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इस प्रक्रिया की संभावित जटिलताओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत की सच सामने आ पाएगा।

Also Read…

गुजरात के एमबीबीएस कॉलेज में रैगिंग में गई डॉक्टर की जान, एनएमसी ने नोटिस जारी कर दी सख्त चेतावनी

मुंबई के कुर्ला में भीषण सड़क हादसा; स्कूटी, कार सभी को बस ने कुचला, 7 की मौत 49 घायल

Advertisement