Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: शुक्रवार (12 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terrorist Attack) सेक्टर के कृष्णाघाटी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की. इस फायरिंग में सैनिकों के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी जानकारी व्हाइट […]

Advertisement
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
  • January 12, 2024 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: शुक्रवार (12 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terrorist Attack) सेक्टर के कृष्णाघाटी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की. इस फायरिंग में सैनिकों के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है.

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी जानकारी

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा है कि आज (12 जनवरी) लगभग 6 बजे कृष्णाघाटी, पुंछ (Poonch Terrorist Attack) सेक्टर के पास एक जंगल से संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर फायरिंग की गई. कॉर्प्स ने आगे लिखा कि इस घटना में हमारे सैनिकों में कोई घायल नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान जारी है.

सुरक्षाकर्मियों को कैंप ले जा रहे थे वाहन

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को वापस कैंप में ले जा रहे वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया. बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत हाई रैंकिंग ऑफिसर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए पुंछ में हैं.


Also Read:

Advertisement