झूठी मौत की खबर फैलाने पर पूनम पांडे की एजेंसी ने अब जारी किया माफीनामा, लिखा-उनकी मां भी कैंसर से लड़ी हैं

नई दिल्ली: हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत की खबर फैलाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बाद में एक वीडियो शेयर कर बताया कि ऐसा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के लिए किया था. वहीं हर कोई एक्ट्रेस की इस करतूत की वजह से कड़ी निंदा कर रहा है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है. इस बीच एक्ट्रेस की एजेंसी श्बांग ने सोशल मीडिया अब एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर माफी मांगी है।

एक्ट्रेस की एजेंसी ने मांगी माफी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे की एजेंसी श्बांग ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की मौत के पब्लिसिटी स्टंट के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सार्वजनिक माफी मांगी है. एजेंसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा कि हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक्ट्रेस पूनम पांडे की पहल में शामिल थे।

शुरुआत करने के लिए दिल से हम माफ़ी मांगना चाहेंगे और खासतौर पर उन लोगों से जो अपने डियर वन के किसी भी तरह के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि हमारे एक्शन एक सिंगुलर मिशन द्वारा ड्राइवन थे. सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं. स्तन कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे अधित घातक बीमारी है।

Tags

Agency's apology on Poonam Pandey death fake newsCervical CancePoonam PandeyPoonam Pandey agePoonam Pandey fake death news in the name of cervical cancer awarenessPoonam Pandey Instagram latest postpoonam pandey latest newsPoonam Pandey Moviesपूनम पांडेपूनम पांडे इंस्टाग्राम लेटेस्ट पोस्ट
विज्ञापन